OP Choudhary: ‘जहां-जहां भूपेश बघेल के पांव पड़े, वहां हुआ बंटाधार’, साय सरकार के इस मंत्री ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, कहा- एक परिवार के लिए…

OP Choudhary: 'जहां-जहां भूपेश बघेल के पांव पड़े, वहां हुआ बंटाधार', साय सरकार के इस मंत्री ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, कहा- एक परिवार के लिए...

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 06:32 PM IST

OP Choudhary/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिहार विधानसभा चुनाव
  • कांग्रेस की भारी हार,
  • भूपेश बघेल पर ओपी चौधरी का हमला

सक्ती: OP Choudhary:  बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में एनडीए ने एकतरफा जीत दर्ज की है जिसमें पार्टी को 202 सीटें मिली हैं जबकि महागठबंधन केवल 35 सीटों तक सिमट गया और कांग्रेस मात्र 6 सीटों पर जीत पाई। नतीजों की घोषणा शुक्रवार को हुई।

जहां भूपेश बघेल के पांव पड़े…- मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary statement)

इस हार के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा लेकिन छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार किया है। मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जहाँ जहाँ भूपेश बघेल के पाँव पड़े वहां क्या हश्र हुआ है, पूरा देश जानता है। एक परिवार के हित के लिए पूरी पार्टी को झोंक दिया गया। कांग्रेस के लोग अंदर ही अंदर अब नाखुश हैं। एक व्यक्ति और परिवार के हित के कारण पार्टी के लोग दुखी हैं। भूपेश बघेल अपने विपक्ष धर्म का पालन कर रहे हैं।

मोदी के विजन और नीतीश के सुशासन से बिहार में जीत  (Bihar Assembly Election 2025)

OP Choudhary:  ओपी चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में एनडीए की जीत प्रधानमंत्री मोदी के विज़न और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन का नतीजा है। इस चुनावी नतीजे ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान किया है जबकि कांग्रेस के भीतर नेतृत्व और रणनीति को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें

“बिहार विधानसभा चुनाव” 2025 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीतीं?

कांग्रेस ने केवल 6 सीटों पर जीत दर्ज की।

“बिहार विधानसभा चुनाव” में एनडीए की कितनी सीटें आईं?

एनडीए ने कुल 202 सीटें जीतकर एकतरफा जीत हासिल की।

“बिहार विधानसभा चुनाव” में ओपी चौधरी ने क्या कहा?

ओपी चौधरी ने कहा कि एनडीए की जीत प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन का नतीजा है और कांग्रेस के अंदर नेतृत्व और रणनीति पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ताजा खबर