अमरोहा (उप्र), चार दिसंबर (भाषा) अमरोहा जिले के रजबपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-नौ पर हुई दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात रसूलपुर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खड़े हुए ट्रक से टकरा गई और कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि वे युवक दिल्ली से अमरोहा आ रहे थे, उनकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
भाषा सं सलीम गोला जोहेब
जोहेब