(Stock Market Today / Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Stock Market Today: दुनियाभर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत दबाव में होने की संभावना है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने भी निवेशकों की धारणा पर प्रभाव डाला है। एशियाई बाजारों में उतार-चढ़ाव दिखा, जबकि अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ हुए।
बुधवार के कारोबारी दिन में रुपये की कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय बाजार लगातार चौथे दिन फिसले। सेंसेक्स 0.04% गिरकर 85,106.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 0.18% की गिरावट आई और यह 25,986.00 के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों की मजबूती के बावजूद गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला माहौल देखने को मिला। जापान का निक्केई 0.62% ऊपर रहा, वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.93% टूट गया। हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स ने शुरुआती बढ़त का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी करीब 26,093 के आसपास ट्रेड करते हुए निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 43 अंक नीचे रहा। यह संकेत देता है कि घरेलू बाजार में आज कमजोर शुरुआत देखने को मिल सकती है।
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए। डॉऊ जोन्स 0.86% चढ़ा, एसएंडपी 500 में 0.30% की बढ़त रही और नैस्डैक 0.17% ऊपर बंद हुआ। टेस्ला में 4% से ज्यादा तेजी आई, जबकि एनवीडिया और माइक्रोसॉफ्ट में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
निवेशकों की नजर आज से शुरू हो रही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिवसीय भारत यात्रा पर भी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली वार्ता में रक्षा समेत कई रणनीतिक मुद्दों पर समझौते की उम्मीद है।
डॉलर इंडेक्स लगातार नौ सत्रों से फिसलते हुए पांच हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया, जबकि फेड की दर कटौती उम्मीदों के बीच सोना 4,213 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और चांदी भी रिकॉर्ड स्तर के करीब बनी रही।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।