Sakti collector flagged off the crop insurance awareness chariot

Sakti news: कलेक्टर ने फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें कब है आवेदन की अंतिम तिथि

Sakti collector flagged off the crop insurance awareness chariot कलेक्टर ने फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Edited By :   Modified Date:  August 8, 2023 / 04:59 PM IST, Published Date : August 8, 2023/3:45 pm IST

Sakti collector flagged off the crop insurance awareness chariot

नेतराम बघेल, सक्ति। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता रथ को कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना (Sakti Collector Nupur Rashi Panna) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के चारों विकासखंड में गांव-गांव जाकर किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध करायेगा। जिले में इस वर्ष बजाज एलायंस कम्पनी को अधिकृत किया गया है। पहली बार जिले में धान सिंचित असिंचित, मक्का, उड़द और मूंगफली फसल को भी अधिसूचित किया गया है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है।

Read More: यूपी का कुख्यात गैंगस्टर उमरिया से गिरफ्तार, लखनऊ पुलिस ने एमपी आकर धर दबोचा

नियमित तिथि तक कृषक अपने फसल का बीमा करा सकता है। सभी ऋणी अऋणी कृषक अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सेवा सहकारी समिति, कम्पनी के प्रतिनिधि या पटवारी से सम्पर्क कर खरीफ फसल का बीमा करा सकते हैं। किसी भी प्राकृतिक आपदा से फसल को क्षति होता है तो फसल कटाई एवं थ्रेस होल्ड उपज के आधार पर बीमा कम्पनी द्वारा नुकसान का भरपाई किया जाएगा।

Read More: यूको बैंक से नाबालिग ने पार किया रुपये से भरा बैग, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें वीडियों 

उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि प्राकृतिक आपदा जैसे अतिवृष्टि, अवृष्टि , बादल फटना, ओला, पाला या प्रकृति जनित फसल नुकसान होने पर बीमा कम्पनी द्वारा भरपाई किया जायेगा। जागरूकता रथ में बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, कृषक आवश्यक दस्तावेज के साथ मौके पर ही फसल बीमा करा सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें