Sakti News: शराब पकड़ने के बदले वसूली करता था कांस्टेबल, रिश्वतखोर आरक्षक सस्पेंड, SP अंकिता शर्मा ने लिया एक्शन

शराब पकड़ने के बदले वसूली करता था कांस्टेबल, रिश्वतखोर आरक्षक सस्पेंड...Sakti News: Constable used to extort money for seizing liquor

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 09:13 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 09:13 PM IST

Sakti News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सक्ती में रिश्वतखोर आरक्षक निलंबित,
  • अवैध शराब के बदले लेता था पैसे,
  • SP ने की सख्त कार्रवाई

सक्ती: Sakti News:  अवैध शराब कार्रवाई में पैसे की लेनदेन मामले में सक्ती जिले के मालखरौदा थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत श्रीवास को एसपी अंकिता शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है।आरक्षक के खिलाफ लेनदेन की शिकायत मिली थी प्राथमिक जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।निलंबित के साथ ही एसडीओपी अंजली गुप्ता को 5 दिवस के अंदर विभागीय जांच कर प्रतिवेदन देने कहा गया है।

Read More : Samdhi-Samdhan Love Story: समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर दोनों घर छोड़कर हुए फरार, लौटे तो प्रेम की मिली ऐसी सज़ा कि रूह कांप जाए

Sakti News:  मालखरौदा थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत श्रीवास को अवैध शराब के मामले में रिश्वतखोरी की शिकायत सामने आने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरक्षक भागवत श्रीवास पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की कार्रवाई के दौरान रुपए के लेन-देन का गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत की गई थी शिकायत की जांच कराई गई जांच में आरोप सही पाए गए है।

Read More : Police Viral Video: पुलिस चौकी में पुलिस ने ही तोड़ी मर्यादा, ASI ने SI से की ये गलत हरकत, वायरल हुआ वीडियो तो मचा हड़कंप

Sakti News:  शिकायत के अनुसार अवैध शराब की बिक्री की शिकायत और जानकारी के बाद भी आरक्षक उसे नजरअंदाज करता था। इसके एवज में उसके द्वारा पैसे की मांग की जाती थी।एसपी द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि आरक्षक श्रीवास का यह कृत्य विभागीय गरिमा एवं आचरण के प्रतिकूल है, उनकी हरकत ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है और यह कदाचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इसीलिए विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान आरक्षक को उन्हें रक्षित केन्द्र सक्ती में अटैच किया गया है।

अवैध शराब मामले में "आरक्षक निलंबन" क्यों हुआ?

आरक्षक भागवत श्रीवास को अवैध शराब की कार्रवाई के दौरान रुपए की लेनदेन और रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर निलंबित किया गया। जांच में आरोप सत्य पाए गए।

क्या "आरक्षक निलंबन" के बाद कोई जांच जारी है?

हाँ, एसपी अंकिता शर्मा द्वारा एसडीओपी अंजली गुप्ता को 5 दिन के भीतर विभागीय जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया गया है।

क्या "आरक्षक निलंबन" के दौरान वेतन मिलता है?

सामान्यतः निलंबन की अवधि में आरक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता (subsistence allowance) मिलता है, परंतु अंतिम निर्णय विभागीय नियमों पर निर्भर करता है।

क्या "आरक्षक निलंबन" के दौरान उस पर कोई अन्य कार्रवाई होती है?

हाँ, निलंबन के साथ-साथ उन्हें रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है और विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही भी आगे की जाएगी।

क्या "आरक्षक निलंबन" से संबंधित शिकायत आम जनता कर सकती है?

बिलकुल, यदि किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ रिश्वतखोरी या कदाचार की जानकारी हो, तो इसकी लिखित शिकायत सीधे एसपी कार्यालय या ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है।