Publish Date - June 26, 2025 / 09:13 PM IST,
Updated On - June 26, 2025 / 09:13 PM IST
Sakti News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सक्ती में रिश्वतखोर आरक्षक निलंबित,
अवैध शराब के बदले लेता था पैसे,
SP ने की सख्त कार्रवाई
सक्ती: Sakti News: अवैध शराब कार्रवाई में पैसे की लेनदेन मामले में सक्ती जिले के मालखरौदा थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत श्रीवास को एसपी अंकिता शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है।आरक्षक के खिलाफ लेनदेन की शिकायत मिली थी प्राथमिक जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।निलंबित के साथ ही एसडीओपी अंजली गुप्ता को 5 दिवस के अंदर विभागीय जांच कर प्रतिवेदन देने कहा गया है।
Sakti News: मालखरौदा थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत श्रीवास को अवैध शराब के मामले में रिश्वतखोरी की शिकायत सामने आने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरक्षक भागवत श्रीवास पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की कार्रवाई के दौरान रुपए के लेन-देन का गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत की गई थी शिकायत की जांच कराई गई जांच में आरोप सही पाए गए है।
Sakti News: शिकायत के अनुसार अवैध शराब की बिक्री की शिकायत और जानकारी के बाद भी आरक्षक उसे नजरअंदाज करता था। इसके एवज में उसके द्वारा पैसे की मांग की जाती थी।एसपी द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि आरक्षक श्रीवास का यह कृत्य विभागीय गरिमा एवं आचरण के प्रतिकूल है, उनकी हरकत ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है और यह कदाचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इसीलिए विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान आरक्षक को उन्हें रक्षित केन्द्र सक्ती में अटैच किया गया है।