CG News: छत्तीसगढ़ की गौरवशाली धातुकला को दिलाई देश भर में पहचान, इस महिला शिल्पी को मिला राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ की गौरवशाली धातुकला को दिलाई देश भर में पहचान, Sarangarh-Bilaigarh: Craftsman Hirabai Jhareka Baghel received the honour

CG News: छत्तीसगढ़ की गौरवशाली धातुकला को दिलाई देश भर में पहचान, इस महिला शिल्पी को मिला राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

CG News. Image Source- IBC24

Modified Date: December 9, 2025 / 08:29 pm IST
Published Date: December 9, 2025 8:26 pm IST

रायपुर: CG News: छत्तीसगढ़ की पारंपरिक धातुकला को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने वाली सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की प्रसिद्ध ढोकरा–बेलमेटल शिल्पकार हीराबाई झरेका बघेल को आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सम्मान केवल हीराबाई झरेका बघेल का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के हर शिल्पकार का सम्मान है। हमारा राज्य अपनी कला, संस्कृति और हस्तशिल्प पर गर्व करता है। राज्य सरकार कला-संरक्षण, प्रशिक्षण, कौशल उन्नयन और बाजार विस्तार के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है, ताकि ग्रामीण व वनवासी क्षेत्रों की प्रतिभाएं लाभान्वित हों और विश्व मंच पर अपनी पहचान बना सकें।

CG News: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ग्राम पंचायत बैगीनडीह जैसे वनांचल क्षेत्र से निकलकर अपनी विशिष्ट शिल्पकला के माध्यम से देशभर में छत्तीसगढ़ की पहचान को नई ऊँचाइयाँ देने वाली बघेल की उपलब्धि हमारे प्रदेश की समृद्ध लोककला, परंपरा और ग्रामीण प्रतिभा की अद्भुत चमक को राष्ट्रीय मंच पर पुनर्स्थापित करती है। ढोकरा कला सदियों पुरानी धरोहर है, और बघेल जैसी शिल्प कलाकार इन परंपराओं को आधुनिक समय के अनुरूप जीवंत बनाए रखने का कार्य कर रही हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-

Ambikapur News: अब खुद ही वेटिंलेटर पर आई स्वास्थ्य व्यवस्था! अस्पताल की इस लापरवाही से जज्जा-बच्चा की मौत, पल भर में उजड़ गई परिवार की खुशियां 

Anupam Kher: अनुपम खेर ने पहली बार खाई भांग, बताया ऐसा अनुभव कि दोबारा सेवन न करने की खाई कसम! 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।