Sarangarh-Bilaigarh News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे धान खरीदी समिति प्रबंधक, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे धान खरीदी समिति प्रबंधक Paddy purchase committee manager sitting on indefinite strike
Paddy purchase committee manager sitting on indefinite strike for three point demands
Paddy purchase committee manager sitting on indefinite strike
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के धान खरीदी समिति प्रबंधक तीन सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। 1 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत प्रबंधक और कर्मचारी मांगे पुरी नही होने पर बुधवार को एसडीएम कार्यालय समीप टेंट लगाकर अपना आंदोलन शुरु कर दिया है।
Read More: छत्तीसगढ़ शासन ने उठाया आदिवासी सभ्यता के संरक्षण का बेड़ा, 400 से अधिक देवगुड़ी का किया निर्माण
ग्रामीण इलाकों में खेती किसानी का समय शुरू हो चुका है। ऐसे में खरीफ की फसल लेने वालों किसानों को समितियों के माध्यम से खाद, बीज व खेती के लिए लोन दिया जाता है। इनके हड़ताल में चले जाने से किसानों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा।
Read More: छत्तीसगढ़ शासन ने उठाया आदिवासी सभ्यता के संरक्षण का बेड़ा, 400 से अधिक देवगुड़ी का किया निर्माण
जिले में लगभग 32 हजार पंजीकृत किसान हैं, जो समितियों से खाद्, बीज सहित लोन की जरूरत पड़ती है। खरीफ खेती की सीजन मानसून से पहले शुरू हो जाएगा। ऐसे में उन्हें जोताई व बुआई के लिए ऋण की आवश्यकता होगी। समिति के जरिए ही ज्यादातर काम होते हैं। मानसून से पहले हड़ताल खत्म नहीं हुई तो किसान परेशान होंगे। IBC24 से मेघनाथ भारती की रिपोर्ट

Facebook



