Achyut Potdar Passed Away: थ्री-इडियट्स के प्रोफ़ेसर का निधन.. 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, फिल्म जगत में पसरा मातम

अच्युत पोतदार ने कई अगल-अलग मूवी के साथ छोटे पर्दे यानी टीवी सीरियल्स के लिए भी काम किया था।

Achyut Potdar Passed Away: थ्री-इडियट्स के प्रोफ़ेसर का निधन.. 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, फिल्म जगत में पसरा मातम

Achyut Potdar Passed Away || Image- Social Media File

Modified Date: August 19, 2025 / 11:45 am IST
Published Date: August 19, 2025 11:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • थ्री इडियट्स फेम अच्युत पोतदार का निधन
  • 91 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  • बॉलीवुड में शोक की लहर, आज अंतिम संस्कार

Achyut Potdar Passed Away: मुंबई: बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सुपर-डुपर हिट फिल्म थ्री इडियट्स में प्रोफ़ेसर की भूमिका निभाने वाले दिग्गज कलाकार अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। वे 91 वर्ष के थे और उम्र संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। अच्युत पोतदार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। आज ठाणे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी आखिरी यात्रा में कई दिग्गज नेता और अभिनेता शामिल हो सकते है लिहाजा उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गया है।

READ MORE: Today Live News and Updates 19th August 2025: कल साय कैबिनेट में शामिल होंगे 3 नए मंत्री, राजभवन में संपन्न होगा शपथ ग्रहण..

Achyut Potdar Passed Away: बता दें कि, अच्युत पोतदार ने कई अगल-अलग मूवी के साथ छोटे पर्दे यानी टीवी सीरियल्स के लिए भी काम किया था। फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वह भारतीय सेना और दिग्गज तेल कंपनी आईओसी में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। 1980 के दशक में उन्होंने बड़े और छोटे पर्दों में कई भूमिकाएं निभाई थी लेकिन थ्री इडियट्स उनकी यादगार फिल्मो में से एक थी। इस मूवी से पहले अच्युत पोतदार एश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ और विद्या बालन की ‘परिणीता’ में भी दिखाई दिए थे।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown