Saranggarh News: गणेश विसर्जन करने के दौरान हुई युवक की मौत, सूचना मिलता ही जमा हुई लोगों को भीड़, ये है पूरा मामला
Saranggarh News: गणेश विसर्जन करने के दौरान हुई युवक की मौत, सूचना मिलता ही जमा हुई लोगों को भीड़, ये है पूरा मामला
Youth Died Drowning In Pond
मेघनाथ भारती, सारंगढ़:
Youth Died Drowning In Pond: सारंगढ़ में गणेश विसर्जन के लिए गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक नारियल को लाने के लिए गहरे पानी में चला गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। दरअसल सारंगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों पता चला कि नेगी तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक गणेश विसर्जन के लिए नेगी तालाब आया था, जहां गणेश विसर्जन के दौरान युवक नारियल को लाने के लिए गहरे पानी में चला गया और युवक की डूबने से मौत हो गई।
Youth Died Drowning In Pond: इस मामले की जानकारी जैसे ही आस- पास के लोगों को लगी तो तालाब में भीड़जमा हो गई। जिसके बाद मछवारों ने मछली पकड़ने वाली जाली के माध्यम से डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला। बताया गया कि मृतक युवक प्रताप गंज निवासी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



