#SarkaronIBC24: हार पर हाहाकार..कांग्रेस के भीतर छिड़ी रार ! पूर्व विधायक पहुंचे दिल्ली दरबार…आलाकमान से लगाने गुहार, देखें ‘सरकार’

#SarkaronIBC24: हार के बाद रार की पटकथा ने कांग्रेसी हलकों में हड़कंप मचा दिया है... बागियों के गुस्से ने दिग्गज नेताओं को तो असहज कर ही दिया है...

#SarkaronIBC24: हार पर हाहाकार..कांग्रेस के भीतर छिड़ी रार ! पूर्व विधायक पहुंचे दिल्ली दरबार…आलाकमान से लगाने गुहार, देखें ‘सरकार’

SarkaronIBC24

Modified Date: December 15, 2023 / 11:53 pm IST
Published Date: December 15, 2023 11:53 pm IST

#SarkaronIBC24: Raipur: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद रार का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है.. इस्तीफे और निष्कासन के बाद अब कांग्रेस में बवाल की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है… दर्जनभर पूर्व विधायक अलग अलग खेप में दिल्ली पहुंच रहे हैं.. आखिर कांग्रेस में बवाल की क्या है वजह…..क्यों बेलगाम हो रहे हैं नेता, देखिए इस रिपोर्ट में……

हार पर हाहाकार है… कांग्रेस के भीतर छिड़ी रार है…

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के इतिहास में पहली बार 22 सिटिंग विधायकों की टिकट कटी…. लेकिन ये प्रयोग पार्टी को भारी पड़ा… 22 में से 15 सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.. यही वजह है कि अब जिन 22 तत्कालीन विधायकों की टिकट कटी थी… वे इस फैसले के खिलाफ रायपुर से दिल्ली तक आवाज बुलंद कर रहे हैं…. बागियों के निशाने पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल से लेकर सहप्रभारी चंदन यादव, टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज तक कई नेता हैं… इन नेताओं के खिलाफ बगावत को थामने के लिए कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी किया…लेकिन कांग्रेस को ये दांव भी उल्टा पड़ा….निष्कासन के विरोध में कई विधायक लामबंद हो गए….विनय जायसवाल और बृहस्पत सिंह के साथ दर्जनभर विधायकों ने दिल्ली में झंडा बुलंद कर दिया है… दिल्ली जाने से पहले भी विधायकों का गुस्सा फूटा….विनय जायसवाल ने टीएस सिंहदेव पर कार्रवाई की मांग तो की ही… दो टूक लहजे में कहा कि उनके ढाई साल को लेकर दिए बयानों ने कई विधायकों के करियर ही नहीं, पार्टी की सरकार को भी निगल दिया।

 ⁠

दूसरी ओर पार्टी के जिम्मेदार.. बागी विधायकों की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.. कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी फोरम में बात रखना ठीक है.. सार्वजनिक बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी… इधर बीजेपी..कांग्रेस के भीतर छिड़ी जंग पर तंज कस रही है।

हार के बाद रार की पटकथा ने कांग्रेसी हलकों में हड़कंप मचा दिया है… बागियों के गुस्से ने दिग्गज नेताओं को तो असहज कर ही दिया है… पार्टी को भी हार के कारणों पर नए सिरे से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है… ऐसे में पूर्व विधायकों की शिकायत पर कांग्रेस हाईकमान का क्या रुख होगा, इस पर हर किसी की निगाहें टिक गई हैं।

सौरभ सिंह परिहार, IBC24, रायपुर

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com