Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के इस कथावाचक के खिलाफ FIR दर्ज, सतनामियों को लेकर कही थी आपत्तिजनक बातें, समाज के लोगों ने घेरा था थाना

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के इस कथावाचक के खिलाफ FIR दर्ज, सतनामियों को लेकर कही थी आपत्तिजनक बातें, समाज के लोगों ने घेरा था थाना

Katha Vachak Video Viral | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भागवत कथा के दौरान कथावाचक के विवादित बोल से मचा बवाल
  • सतनामी समाज ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बिलासपुर: Katha Vachak Video Viral बिलासपुर जिले में एक कथावाचक के विवादित बोल से बवाल मच गया है। सतनामी समाज कथावाचक के खिलाफ लामबंद हो गया है। आक्रोशित सतनामी समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कथावाचक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Katha Vachak Video Viral सतनामी समाज में खासा आक्रोश

दरअसल, मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। यहां टिकरीपारा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दौरान व्यासपीठ पर बैठे कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। आरोप है कि कथा के दौरान उन्होंने सतनामी समाज के लोगों को मूर्ख बताया है और कहा है कि, सतनामी गाय काटते हैं। कथावाचक के विवादित बोल का ये वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि, कथावाचक का ये संदर्भ क्षेत्र में हो रही गौहत्या व उसमें शामिल लोगों के लिए कहने की बात भी कही जा रही है। हालांकि, कथावाचक के इस बिगड़े बोल के बाद सतनामी समाज में खासा आक्रोश है। सतनामी समाज कथावाचक और उनके बिगड़े बोल को लेकर लामबंद हो गया है।

इसी कड़ी में विरोध में आज सतनामी समाज ने तखतपुर में प्रदर्शन करते हुए कथावाचक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सतनामी समाज का कहना है, कथावाचक ने पूरे सतनामी समाज के लिए आपत्तिजनक व तथ्यहीन बात की है, इससे समाज का अपमान हुआ है। सतनामी समाज इसे कतई बर्दास्त नहीं रहेगा। इधर, सतनामी समाज के आक्रोश और बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने अलग- अलग धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

विवाद किस जगह पर हुआ?

यह मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के टिकरीपारा में हुआ, जहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था।

कथावाचक का नाम क्या है?

कथावाचक का नाम आशुतोष चैतन्य महाराज बताया जा रहा है।

सतनामी समाज ने क्या कदम उठाया है?

सतनामी समाज ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कर कथावाचक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।