Bhatapara News: गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर भड़का सतनामी समाज, नारेबाजी करते हुए की फांसी की मांग

Bhatapara News: सतनामी समाज और गुरु के खिलाफ दो युवकों के बिगड़े बोल को लेकर सतनामी समाज के सैकड़ो लोग थाने पहुंचे।

  • Reported By: Komal Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 06:08 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 06:09 PM IST

Bhatapara News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भाटापारा में सतनामी समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन।
  • गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।
  • समाज के लोगों ने भाटापारा शहर थाने के सामने की जमकर नारेबाजी।

Bhatapara News: भाटापारा: गौसेवक आदेश सोनी और रायगढ़ निवासी सिंधी समाज के विजय राजपूत के द्वारा सतनामी समाज और गुरु के खिलाफ बिगड़े बोल को लेकर सतनामी समाज के सैकड़ो लोग थाने पहुंचे। दोनों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सतनामी समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी देने के भी नारे लगाए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रायगढ़ में सिंधी समाज के एक युवक ने विजय राजपूत ने सतनामी समाज के गुरु घासीदास बाबा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। वहीं मुंगेली के निवासी गौसेवक आदेश सोनी ने एक निजी न्यूज़ चैनल के डिबेट में बैठकर सतनामी समाज के लिए अभद्र टिप्पणी की थी।

Bhatapara News:  इन्ही दोनों मामलो से आहात सतनामी समाज के लोगों ने भाटापारा के मुख्य मार्ग में रैली निकले और भाटापारा शहर थाना के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। सतनामी समाज के लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा और जमकर नारेबाजी भी की। समाज के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और रोज़गार के संकल्प का अभ्युदय 

यह भी पढ़ें: NDA Manifesto Released: 𝟐𝟔 सेकंड में जारी किया गया 𝐍𝐃𝐀 का घोषणा पत्र! तेजस्वी ने कहा ‘संकल्प पत्र नहीं 𝐒𝐨𝐫𝐫𝐲 पत्र लाना चाहिए’

यह भी पढ़ें: MP Political News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री के नाम का किया ऐलान! सरकार बनी तो इस मुस्लिम नेता को मिलेगी जिम्मेदारी, PCC चीफ ने खुद की घोषणा