हर गेंद पर लाखों का दांव, पल-पल में चाल बदल रहे थे सटोरिए, तभी पुलिस को लग गई भनक, 9 लोग गिरफ्तार
हर गेंद पर लाखों का दांव, पल-पल में चाल बदल रहा थे सटोरिए, Satta King Dpboss Result, Kalyan Panel, Kalyan perfect Jodi Number
T20 World Cup Satta Matka Update
रायगढ़ः Satta King Dpboss Result जिले की पुलिस सट्टे के कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। इसी बीच अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 8 मोबाइल, एक एलईडी, सट्टा पट्टी सहित दो कार और एक लाख नकद भी बरामद किया गया है। आरोपी आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Read More : महापौर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, एक और पार्षद ने थामा भाजपा का दामन
Satta King Dpboss Result दरअसल रायगढ़ पुलिस को चंद्रनगर में किराए के एक अपार्टमेंट में आईपीएल सट्टा खेलने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 9 आरोपियों को क्रिकेट सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ा।
Read More : सरकार स्पष्ट करें गुड्डू मुस्लिम कहां है? भाजपा नेता ने दिया बड़ा बयान
आरोपियों के पास से एक लाख नकद के अलावा 8 मोबाइल फोन, सट्टा लिखा रजिस्टर,एलईडी, लैपटॉप और दो कार जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी पेशेवर सट्टेबाज हैं और लगातार स्थान बदल बदल कर क्रिकेट सट्टा खिलाते थे। आरोपी अलग अलग बैंक एकाउंट से ट्रांजेक्शन भी करते थे।
Read More : पति के काम पर जाते ही जेठ का मन बहलाती थी पत्नी, एक दिन युवक ने दोनों को पकड़ लिया रंगे हाथों

Facebook



