छत्तीसगढ़ का फरार बड़ा खाईवाल गिरफ्तार, गोवा में बैठकर कर रहा था ये काम
छत्तीसगढ़ का फरार बड़ा खाईवाल गिरफ्तार, गोवा में बैठकर कर रहा था ये काम! Satta Matka King Result 18 August
Mahadev Satta App
रायपुर: Satta Matka King Result 18 August प्रदेश के अलग अलग इलाकों से पुलिस लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। आए दिन पुलिस कारोबार को लगाम लगाने के लिए छापेमारी कर रही है। इसी बीच पुलिस ऑनलाइन महादेव ऐप से सट्टा खेलाने वाले खाईवाल को गिरफ्तार किया है।
Read More: प्रदेशभर में बनेंगे 16 सीएम राइज स्कूल, सभी तरह की अंतराष्ट्रीय स्तर की होगी सुविधाएं
Satta Matka King Result 18 August पुलिस ने छग के फरार बड़े खाईवाल को गोवा से दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गोवा के पैनल को संचालित कर रहा था। इससे पहले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सूरजपुर में भी केस दर्ज कर चुके हैं। अब पुलिस जल्द आरोपी को रायपुर लाने की तैयारी कर रही है।

Facebook



