School Safai Karamchari Sangh Strike

School Safai Karamchari Sangh Strike : आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

School Safai Karamchari Sangh Strike : स्कूल सफाई कर्मचारी आज सीएम हाउस का घेराव करेंगे। प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी

Edited By :   Modified Date:  September 23, 2023 / 08:39 AM IST, Published Date : September 23, 2023/8:39 am IST

रायपुर : School Safai Karamchari Sangh Strike : प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन शुरू हो जाता है। एक तार जहां संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज से आंदोलन किस हुरुआत करने वाले हैं। वहीं अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे स्कूल सफाई कर्मचारी आज सीएम हाउस का घेराव करेंगे। प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के अनुसार यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे 27-28 सितंबर को पूरे जिलों में एकत्रित होकर आगे आंदोलन को तेज करेंगे।

यह भी पढ़ें : CG Samvida Karmchari Strike : आज से फिर आंदोलन करेंगे 45 हजार संविदा कर्मचारी, निकालेंगे वादों की बारात 

स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने कहा ये….

School Safai Karamchari Sangh Strike : प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के अनुसार 2 अक्टूबर को वादा खिलाफी के विरोध में संकल्प लेंगे और आंदोलन तेज करेंगे। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 12 वर्षों से 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत स्कूलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक केवल 2 घंटे काम लिया जाता है । दोपहर 12 के बाद खाली रहते हैं। हमें और कोई दूसरा काम नहीं मिलने के कारण एक दिन की मजदूरी दर से वंचित रह जाते हैं, काम के एवज में 2100 से 2400 रुपए प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जाता है। जो की इस महंगाई भरे दौर में इतने कम रुपए में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते हैं। कर्ज के सहारे जीवन व्यतीत करने को मजबूर रहते हैं।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश के कई जिलों में आज बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने बताई मानसून के विदाई की तारीख 

सरकार के खिलाफ आक्रोशित है कर्मचारी

School Safai Karamchari Sangh Strike : बता दें कि, 2018 की विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा संघ की मांग पूर्ण कालीन कलेक्टर पर मानदेय भुगतान करते हुए नियमितीकरण करने का वादा, लिखित और मौखिक रूप से किया गया था। लेकिन आज सरकार को 5 वर्ष पूरे होने जा रहे है। लेकिन आज तक मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारी संघ शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर 23 सितंबर को तूता धरना स्थल नया रायपुर में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री निवास घेराव करेंगे। तथा 27, 28 सितंबर से प्रदेश भर के स्कूल सफाई कर्मचारी संकल्प यात्रा करते हुए 2 अक्टूबर को राजधानी पहुंचकर वादा खिलाफी के खिलाफ में संकल्प लेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers