सुकमा में सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग का पता लगाया, 40 किलोग्राम विस्फोटक बरामद

सुकमा में सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग का पता लगाया, 40 किलोग्राम विस्फोटक बरामद

सुकमा में सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग का पता लगाया, 40 किलोग्राम विस्फोटक बरामद
Modified Date: October 28, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: October 28, 2025 4:13 pm IST

सुकमा, 28 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा बनाई गई एक बारूदी सुरंग का पता लगाया और उसमें से 40 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम को गश्त पर रवाना किया गया था। जब दल फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग पर पहुंचा, तब उन्हें सड़क के किनारे बारूदी सुरंग होने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने सुरंग से लगभग 40 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, बम को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास सुरक्षाबलों की लगातार गश्त जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ेशेट्टी गांव को इस वर्ष अप्रैल माह में नक्सल सदस्य मुक्त गांव घोषित किया गया था।

राज्य की नई पुनर्वास नीति के तहत सरकार ने ‘इलवद पंचायत योजना’ शुरू की है, जिसके अंतर्गत उन ग्राम पंचायतों को एक करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों की मंजूरी दी जाती है जो अपने क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के आत्मसमर्पण में मदद करते हैं व खुद को नक्सल सदस्य मुक्त गांव घोषित करने का प्रस्ताव पारित करते हैं।

भाषा सं संजीव

खारी

खारी


लेखक के बारे में