Sex Racket in Raipur: रायपुर के इस स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, दूसरे राज्यों से बुलाई जाती थी लड़कियां, कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद
रायपुर के इस स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, Sex Racket in Raipur: Sex racket busted in the guise of a spa center in Raipur
Sex Racket in Raipur. Image Source- Image Source
रायपुरः Sex Racket in Raipur: राजधानी रायपुर में स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने एक साथ कई स्पा सेंटरों में छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने न्यू राजेन्द्र के लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पॉ सेंटर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस को यहां कई आपत्तिजनक सामान मिला था। पुलिस ने महिला संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Sex Racket in Raipur: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना इलाके का है। चेकिंग के दौरान लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पॉ सेंटर को चेक करने पर वहां आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त हुई। साथ ही पाया गया कि स्पॉ के महिला संचालक अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराती है। स्पॉ में कार्य करने वाली लड़कियों ने भी पूछताछ में महिला संचालक द्वारा उनसे जबरन देह व्यापार कराए जाने की बात का खुलासा किया। स्पॉ सेंटर के महिला संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी महिला फरार बताई जा रही है।
Read More : AI SEZ In New Raipur: छत्तीसगढ़ में बनेगा देश का पहला एआई सेज, रैकबैंक करेगा 1000 करोड़ का निवेश

Facebook



