बच्चों को दी जा रही थी Sextortion की ट्रेनिंग, अब तक 910 लोगों 3 करोड़ की कर चुके हैं वसूली, आरोपी वकील अहमद का सनसनीखेज खुलासा
बच्चों को दी जा रही थी Sextortion की ट्रेनिंग, 3 करोड़ की कर चुके हैं वसूली! Sextortion training was being given to children vakil ahmad
Superhit web series Criminal Justice actress Swastika Mukherjee exposed on fake MMS leak
भिलाई: Sextortion training to children ट्विन सिटी से सेक्सटॉर्शन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी ने ही मामले में खुलासा किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि गैंग 910 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। आपको ये जानकर और हैरानी होगी कि आरोपियों ने पीड़ितों से अब तक 3 करोड़ रुपए की वसूली की है।
Sextortion training to children बता दें कि 14 मार्च को सेक्सटॉर्शन के मामले में पुलिस ने 14 फरवरी को हरियाणा के मेवात से वकील अहमद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि बच्चों को भी सेक्सटॉर्शन की दी ट्रेनिंग जा रही थी। फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Read More: कपिल शर्मा को लगा बड़ा झटका, इस कलाकार ने The Kapil Sharma Show को कहा अलविदा!
गौरतलब है कि आरोपियों के खिलाफ 476 मामले सायबर पोर्टल में दर्ज हैं, जिनमें से अकेले दुर्ग जिले में 40 मामले हैं। आरोपियों के खिलाफ यूपी, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों में मामले दर्ज हुए हैं।

Facebook



