छत्तीसगढ़ की श्वेता जायसवाल बनी मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021, रह चुकी हैं मिसेज वर्ल्ड
त्तीसगढ़ की श्वेता जायसवाल बनी मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021! Shweta Jaiswal of Chhattisgarh becomes Mrs India Queen of Nation 2021
shweta Jaishwal
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली श्वेता जायसवाल मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 चुनी गई हैं। श्वेता ने कांटेस्ट में देशभर की 24 प्रतिभागियों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। श्वेता जायसवाल की क्राउनिंग इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री डॉ. अदिति गोवित्रिकर मौजूद रहीं। बता दें कि अदिति पहली मिसेज वर्ल्ड भी रह चुकी हैं। प्रतियोगिता का आयोजन नागपुर के होटल में किया गया था।
Read More: प्रदेश में लगेंगी 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक की क्लास, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
3 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में पहला दिन टैलेंट राउंड का रहा। जबकि दूसरे दिन प्रतिभागियों की फिटनेस परखी गई। वहीं तीसरे और आखिरी दिन महिलाओं ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्वेता ने क्राउन अपने नाम किया।

Facebook



