Home » Chhattisgarh » Simultaneous FIR against BJP district president, Congress general secretary and many others
CG News : भाजपा जिला अध्यक्ष, कांग्रेस महामंत्री सहित कई लोगों पर एक साथ FIR, इस मामले को लेकर कोर्ट ने दिए निर्देश, कहा- दो सप्ताह के अंदर पेश करें रिपोर्ट
भाजपा जिला अध्यक्ष, कांग्रेस महामंत्री सहित कई लोगों पर एक साथ FIR, Simultaneous FIR against BJP district president, Congress general secretary and many others
Publish Date - June 23, 2025 / 11:00 PM IST,
Updated On - June 23, 2025 / 11:00 PM IST
HIGHLIGHTS
1.75 करोड़ के सौदे में सिर्फ 40 लाख की अदायगी, जमीन हड़पने का आरोप।
BJP जिला अध्यक्ष और कांग्रेस महामंत्री समेत 7 लोगों पर कोर्ट से FIR के आदेश।
कोतवाली पुलिस को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश।
अंबिकापुरः CG News :सरगुजा में न्यायालय ने जमीन के मामले में दायर एक परिवाद के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, कांग्रेस महामंत्री राजीव अग्रवाल समेत 7 लोगो के खिलाफ जांच कर एफआईआर का निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए है। मामला जमीन खरीद बिक्री में तय सौदे के अनुरूप भुगतान नहीं करने से जुड़ा हुआ है।
CG News : दरअसल पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी करोड़ों की जमीन भगवानपुर इलाके में थी। आरोप है कि जमीन का एग्रीमेंट करने के बावजूद पूरी राशि नहीं दी गई और महिला को उसकी ही जमीन से ठगने की कोशिश की गई। इस मामले में जमीन का सौदा 1 करोड़ 75 लाख में हुआ था, जबकि जमीन विक्रेता को सिर्फ 40 लाख ही दिए गए। ऐसे में पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत थाने, एसपी दफ्तर में भी की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया, जिसमें न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर अपराध पंजीबद्ध करने का निर्देश दिया गया है।
कोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, कांग्रेस महामंत्री राजीव अग्रवाल समेत 7 लोगो के खिलाफ जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।