CG News : भाजपा जिला अध्यक्ष, कांग्रेस महामंत्री सहित कई लोगों पर एक साथ FIR, इस मामले को लेकर कोर्ट ने दिए निर्देश, कहा- दो सप्ताह के अंदर पेश करें रिपोर्ट

भाजपा जिला अध्यक्ष, कांग्रेस महामंत्री सहित कई लोगों पर एक साथ FIR, Simultaneous FIR against BJP district president, Congress general secretary and many others

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 11:00 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 11:00 PM IST
HIGHLIGHTS
  • 1.75 करोड़ के सौदे में सिर्फ 40 लाख की अदायगी, जमीन हड़पने का आरोप।
  • BJP जिला अध्यक्ष और कांग्रेस महामंत्री समेत 7 लोगों पर कोर्ट से FIR के आदेश।
  • कोतवाली पुलिस को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश।

अंबिकापुरः CG News :सरगुजा में न्यायालय ने जमीन के मामले में दायर एक परिवाद के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, कांग्रेस महामंत्री राजीव अग्रवाल समेत 7 लोगो के खिलाफ जांच कर एफआईआर का निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए है। मामला जमीन खरीद बिक्री में तय सौदे के अनुरूप भुगतान नहीं करने से जुड़ा हुआ है।

Read More : Raigarh News : 59 पूर्व सरपंचों से गबन की राशि वसूलने में विभाग के छूट रहे पसीने, 21 की हो चुकी है मौत, 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

CG News : दरअसल पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी करोड़ों की जमीन भगवानपुर इलाके में थी। आरोप है कि जमीन का एग्रीमेंट करने के बावजूद पूरी राशि नहीं दी गई और महिला को उसकी ही जमीन से ठगने की कोशिश की गई। इस मामले में जमीन का सौदा 1 करोड़ 75 लाख में हुआ था, जबकि जमीन विक्रेता को सिर्फ 40 लाख ही दिए गए। ऐसे में पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत थाने, एसपी दफ्तर में भी की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया, जिसमें न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर अपराध पंजीबद्ध करने का निर्देश दिया गया है।

Read More : Anjali Arora Sexy Video: अंजलि अरोड़ा ने कैमरे के सामने शूट किया खुद का सेक्सी वीडियो, देखते ही देखते मचा बवाल 

कोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, कांग्रेस महामंत्री राजीव अग्रवाल समेत 7 लोगो के खिलाफ जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

मामला किससे जुड़ा है और क्या आरोप हैं?

यह मामला भगवानपुर में करोड़ों की जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है, जिसमें विक्रेता को पूरी राशि न देकर जमीन हड़पने की कोशिश की गई।

आरोप किस-किस पर लगाए गए हैं?

भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, कांग्रेस महामंत्री राजीव अग्रवाल समेत 7 लोगों पर आरोप हैं।

क्या FIR दर्ज हुई है?

कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को FIR दर्ज कर जांच शुरू करने और दो हफ्तों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

पीड़िता ने पहले क्या कदम उठाए थे?

पीड़िता ने पहले थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने न्यायालय में परिवाद दायर किया।

आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी?

पुलिस अब जांच कर रिपोर्ट अदालत में पेश करेगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की संभावनाएं बन सकती हैं।