SP भावना गुप्ता ने बढ़ाया CG Police का मान, IACP अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS बनी

SP Bhavna Gupta got IACP International Award: उत्कृष्ट कार्य को ध्यान में रखते हुए 40 अंडर 40 आईपीएस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से उन्हें 17 सितम्बर को सम्मानित किया जायेगा

SP भावना गुप्ता ने बढ़ाया CG Police का मान, IACP अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS बनी

SP Bhavna Gupta:

Modified Date: September 2, 2023 / 05:09 pm IST
Published Date: September 2, 2023 5:09 pm IST

SP Bhavna Gupta: बेमेतरा। बेमेतरा की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता IACP अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगी। सरगुजा व सूरजपुर में पुलिस अधीक्षक पदस्थापना के दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हिम्मत प्रोग्राम चलाया था, जिसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के साथ-साथ उनमें हिम्मत भी पैदा करना ताकि वह अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सके इसको लेकर उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया था। जिसके तहत आदिवासी क्षेत्र की लगभग 2000 से अधिक लड़कियों को प्रशिक्षित भी किया गया था।

SP Bhavna Gupta got IACP International Award: इसी उत्कृष्ट कार्य को ध्यान में रखते हुए 40 अंडर 40 आईपीएस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से उन्हें 17 सितम्बर को सम्मानित किया जायेगा। जो हर साल दुनिया भर में पुलिस सेवा देने वाले कुछ हटकर कार्य करते हैं ऐसे विश्व के 40 सर्वश्रेष्ठ आईपीएस को यह पुरस्कार दिया जाता है, जिसमें बेमेतरा की पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को यह पुरस्कार प्राप्त होगा।

आपको बता दें कि यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस हैं, इसके पूर्व IACP का अवार्ड आईपीएस आरिफ शेख वह संतोष सिंह को भी मिल चुका है, इसके साथ ही बेमेतरा में पदस्थापना पर उन्होंने समाधान हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिसके माध्यम से कोई भी अपने शिकायत आसानी से उसे व्हाट्सएप ग्रुप में भेज सकते हैं और भेजने वाले के नाम को गोपनीय भी रखने की निर्देश दिए गए हैं और इसको लेकर लोगों में भी अच्छा उत्साह देखा जा रहा है।

 ⁠

read more:  Amit shah visit in chhattisgarh: अमित शाह का भूपेश सरकार पर बड़ा हमला, हम भगवान राम के ननिहाल को दिल्ली का ATM नहीं बनने देंगे

read more:  Top 10 Actresses: टॉप 10 एक्ट्रेसेस में ना गिने जाने पर छलका मशहूर एक्ट्रेस का दर्द, कही हैरान करने वाली बातें 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com