येला पूरा नइ खाबे ता हमन तोर समस्या ला नइ सुनन… SP भोजराम पटेल की संवेदनशीलता, जनदर्शन में भूखे बैठे बुजुर्ग को खुद कराया नाश्ता

SP Bhojram Patel himself made breakfast for the elderly sitting hungry

  •  
  • Publish Date - November 16, 2021 / 07:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर। आमतौर पर आईपीएस अधिकारियों की छवि कड़क और जनता से दूरी रखने वाली मानी जाती है । लेकिन कोरबा में आज जनदर्शन के दौरान अलग नजारा देखने को मिला। कोरबा के रामपुर निवासी 88 साल के मन्नू लाल मिश्र अपनी व्यथा लेकर एसपी भोजराम पटेल के पास पहुंचे । एसपी भोजराम को पता चला कि बुजुर्ग मन्नू लाल ने सुबह से कुछ भी नहीं खाया है तो खुद अपने हाथ से उन्हें नाश्ता दिया और छत्तीसगढ़ी में कहा कि ऐला पूरा खाना हे तब तोर समस्या ला सुनबो हमन ह, अउ ते नइ खाबे त तोर समस्या ल हमन नइ सुनन।

Read more : बीच सड़क पर आपस में भिड़ गई दो गुटों की लड़कियां, जूते-चप्पल ही नहीं एक दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे

नाश्ता कराकर एसपी ने बुजुर्ग की समस्या सुनी । मन्नू लाल ने बताया कि उनके 4 बेटे हैं, लेकिन उनकी बीमार पत्नी का कोई ख्याल नहीं रख रहा है। मन्नू लाल मिश्र ने शायराना अंदाज में अपना दर्द बयां किया। इसके बाद एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल भरण पोषण एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तत्काल चारों बेटों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाने के निर्देश दिये । इसके साथ ही बुजुर्ग के पैर में चप्पल न होने पर एसपी ने चप्पल दिलाने की बात कही।