CG Assembly Special Session: 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, पुराने भवन को दी जाएगी विदाई, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

CG Assembly Special Session: 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, पुराने भवन को दी जाएगी विदाई, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

CG Assembly Special Session: 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, पुराने भवन को दी जाएगी विदाई, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

CG Assembly Special Session

Modified Date: November 12, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: November 12, 2025 9:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 18 नवंबर को होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र
  • पुराने भवन में होगी अंतिम कार्यवाही
  • नए भवन से शुरू होगा अगला सत्र

रायपुर: CG Assembly Special Session छत्तीसगढ़ विधानसभा में 18 नवंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। ह सत्र इसलिए खास होगा क्योंकि इसमें 25 साल की विधानसभा यात्रा पर विशेष चर्चा की जाएगी।

CG Assembly Special Session आपको बता दें कि यह सत्र पुराने विधानसभा भवन की अंतिम कार्यवाही के रूप में आयोजित होगा। यानी इस दिन के बाद विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह नए भवन में शिफ्ट हो जाएगी।

विधायकों के अनुभव और संसदीय परंपराओं पर चर्चा

विधानसभा सचिवालय के अनुसार, यह सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा और पूरे दिन चलेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक की विधानसभा की उपलब्धियों, नीतिगत निर्णयों, और जनकल्याणकारी विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। वरिष्ठ विधायकों को अपने संसदीय अनुभव और संस्मरण साझा करने का विशेष अवसर मिलेगा।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।