1 और 2 दिसंबर को होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, इस अहम मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
Special session of Chhattisgarh Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 1 और 2 दिसंबर को बुलाया गया है। इस बात की पुष्टि हो गई है।
रायपुर : Special session of Chhattisgarh Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 1 और 2 दिसंबर को बुलाया गया है। इस बात की पुष्टि हो गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने आज इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विशेष सत्र के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से अनुरोध आया था। 1 और 2 दिसंबर को विशेष सत्र बुलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : आशिकी के चक्कर में सब कुछ लुटा बैठी युवती, हवस पूरी होते ही आशिक बोला- निकल पतली गली से
आरक्षण में कटौती के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा
Special session of Chhattisgarh Vidhansabha : उन्होंने कहा कि विशेष सत्र के दौरान किन विषयों पर चर्चा होगी यह अभी नहीं सामने आया है, लेकिन जिस तरह छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण में कटौती को लेकर माहौल बना हुआ है, और राज्यपाल ने भी सरकार को निर्देश इस संबंध में दिया था। उन्हें देखते हुए ऐसा लगता है कि विशेष सत्र में आदिवासी आरक्षण में कटौती के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा सरकार की तरफ से यदि कोई अन्य संकल्प लाया जाता है तो उसे भी स्वीकार किया जाएगा।

Facebook



