Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Chakubaji News. Image Credit : IBC24
रायपुर : Raipur Chakubaji News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी रायपुर समेत अन्य शहरों में चाकूबाजी, लूट, मारपीट, हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस के सख्त रवैये के बाद भबि अपराधी अपराध करने से नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Raipur Chakubaji News : मिली जानकारी की अनुसार, चाकूबाजी की यह घटना शहर के सबसे बड़े और व्यस्त चौराहे घड़ी चौक में हुई है। यहां दिनदहाड़े एक नशेड़ी ई रिक्शा चालक ने दूसरे ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया इस घटना में प्रार्थी ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना के वक्त घटनास्थल पर मौजूद ऑटो चालकों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
Raipur Chakubaji News : बता दें कि, ई रिक्शा चालक और ऑटो चालक के बीच ऑटो साइड करने को लेकर बहस हुई और देखते ही देखते बहस विवाद में बदल गई। सीके बाद नशेड़ी ई रिक्शा चालाक ने ऑटो चालक पर चाकू से वार कर दिया इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद ऑटो चालकों ने आरोपी ई रिसखा चालक को पकड़ लिया और गोल बाजार पुलिस के हवाले कर दिया।
राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी || LIVE @RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh | #CrimeNews
https://t.co/DQS1uxJFvR— IBC24 News (@IBC24News) December 9, 2024
वहीं, दूसरे मामले में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी ही दो बहनों पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना में दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई है। दोनों घायल बहनों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। वहीं तेलीबांधा पुलिस ने बहनों पर चाक़ू से वार करने वाले आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।