Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur Chakubaji News/ Image Credit: IBC24
बिलासपुर : Bilaspur Chakubaji News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने तालाब किनारे बैठे व्यक्ति पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Bilaspur Chakubaji News: दरअसल, रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में लक्ष्मण खरे तालाब के किनारे बैठा हुआ था, तभी गांव का ही रवि गढेवाल वहां पहुंचा, पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद करने लगा। इस दौरान रवि ने लक्ष्मण पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। जिसमें लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने लक्ष्मण को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया है। इधर घटना के बाद आरोपी रवि फरार है। घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। रतनपुर थाने का घेराव कर ग्रामीणों ने आरोपी युवक के गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की है।