राज्य शासन ने सभी जिलों में की प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, हर महीने करेंगे जिलों की समीक्षा..देखें पूरी सूची
appointed in-charge secretaries in districts: राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी सचिव नियुक्त कर दिया है, सभी 28 जिलों के लिए प्रभारी सचिव का जिम्मा अलग-अलग अफसरों को दिया गया है, प्रभारी सचिव प्रति माह कम से कम एक बार जिले का दौरा करेंगे The state government has appointed in-charge secretaries in all the districts
Old pension scheme in Chhattisgarh
रायपुर। Secretaries appointment in districts: राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी सचिव नियुक्त कर दिया है, सभी 28 जिलों के लिए प्रभारी सचिव का जिम्मा अलग-अलग अफसरों को दिया गया है, प्रभारी सचिव प्रति माह कम से कम एक बार जिले का दौरा करेंगे और जिले का दौरा करके समीक्षा करेंगे और अपनी समीक्षा रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौपेंगे। राज्य शासन ने इसके आदेश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: #JusticeForShiva: BHU में छात्र शिव त्रिवेदी की मौत का मामला, सरकार ने कहा-दोषी बख्शा नहीं जाएगा
appointed in-charge secretaries in districts: किस जिले का प्रभार किसे सौंपा गया है यहां पर पूरी सूची देखिए…



Facebook



