BJP and Congress leaders Statement
राजेश मिश्रा/रायपुरः यूं तो फिल्में मनोरंजन का विषय हैं लेकिन इन दिनों फिल्में राजनीति का सबसे मुफिद मुद्दा बन रही हैं। इसी कड़ी में आज कल फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर छत्तीसगढ़ में खींचतान मची हुई है। भाजपा जोरशोर से फिल्म के प्रचार में जुटी है। पार्टी टिकट बुक कर समर्थकों को फिल्म दिखा रही है और नेता सभी लोगों से इसे देखने की अपील भी कर रहे हैं। इस पर कांग्रेस को भारी आपत्ति है।
Read More : यूपी के बाद हरियाणा में टैक्स फ्री हुई The Kerala Story, जानिए फिल्म की कुल कमाई….
दरअसल, छत्तीसगढ़ में द केरल स्टोरी को लेकर जोरदार सियासत चल रही है। भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल टिकट खरीदकर समर्थकों और छात्राओं को ये फिल्म दिखा रहे हैं। उनकी दलील है कि ये फिल्म लव जिहाद और आतंकवाद की एक सच्ची तस्वीर पेश करती है। भाजपा ने सभी लोगों से इसे देखने की अपील और सराकर से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है।
Read More : जया किशोरी की ये बातें बदल देंगी आपकी जिंदगी, प्रेम और कामयाबी पर अद्भुत हैं इस कथावाचक के दर्शन
भाजपा नेताओं के इन बयानों पर कांग्रेस ने घोर आपत्ति जाहिर की है। CM भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर भाजपाइयों को दो टूक जवाब दिया तो दूसरे नेताओं ने सच्चाई के नाम पर अतिश्योक्ति परोसने का आरोप भी लगाया। द केरल स्टोरी पर कांग्रेस के इंकार और भाजपा के प्रचार से छत्तीसगढ़ में पॉलिटिक्स की नई थ्योरी गढ़ी जा रही है। सवाल है कि क्या अब फिल्में भी राजनीति का विषय बन चुकी हैं?