Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur Crime News/Image Credit: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में होली के दिन दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, बात झड़प और मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडो से जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं इस वारदात में लोगों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उन भी जमकर पीटा। वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Bilaspur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, न्यायधानी बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धुरीपारा में शराब बेचने का विरोध करने और होली खेलने के बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई और जमकर लाठी डंडे चले। वहां मौजूद लोगों से इस घटना का वीडियो बना लिया। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
होली खेले ल लेके बिलासपुर म बवाल || हमर बानी हमर गोठ#Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews | #Bilaspur
— IBC24 News (@IBC24News) March 16, 2025