Publish Date - March 16, 2025 / 07:24 AM IST,
Updated On - March 16, 2025 / 07:24 AM IST
MP Heat waves Alert | Image Source | IBC24 File
HIGHLIGHTS
मार्च के आखिरी 10 दिन एमपी में अप्रैल जैसी गर्मी,
4 दिन लू का अलर्ट, अप्रैल-मई में 20 दिन चलेगी हीट वेव,
मपी के ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने के आसार,
भोपाल : MP Heat waves Alert: मध्यप्रदेश में इस साल गर्मी ने समय से पहले ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के आखिरी 10 दिन प्रदेश में अप्रैल जैसी गर्मी लेकर आएंगे। तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।
MP Heat waves Alert: मौसम केंद्र ने आगामी चार दिनों के लिए लू (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है। खासकर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल और भोपाल संभाग में गर्मी ज्यादा महसूस की जाएगी। इस दौरान तेज धूप के साथ लू चलेगी, जिससे दोपहर में बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल और मई में हीट वेव का प्रकोप और बढ़ेगा। अनुमान है कि इन दो महीनों में 20 दिन तक हीट वेव चलेगी। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी और उत्तरी मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा।
MP Heat waves Alert: इस साल गर्मी में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रह सकते हैं। इन इलाकों में तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
मार्च के आखिरी 10 दिन मध्यप्रदेश में तापमान कितना रह सकता है?
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के आखिरी दिनों में ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है।
हीट वेव क्या होती है और यह कब चलती है?
जब तापमान सामान्य से अधिक बढ़ जाता है और गर्म हवाएं तेज हो जाती हैं, तो इसे हीट वेव कहते हैं। एमपी में अप्रैल-मई में 20 दिन तक हीट वेव चलने की संभावना है।
लू से बचने के लिए क्या करें?
दोपहर में बाहर जाने से बचें, ढीले और हल्के कपड़े पहनें, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और घर से बाहर निकलते समय सिर ढककर रखें।
मध्यप्रदेश में इस साल सबसे ज्यादा गर्मी किन शहरों में पड़ेगी?
इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल और भोपाल संभाग में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है।
क्या इस साल मानसून समय पर आएगा?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा, लेकिन गर्मी के कारण मानसून आने तक तेज़ गर्मी पड़ सकती है।