Bilaspur News: सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चौतरफा घिरे कथावाचक, अब मांगी माफी, वीडियो जारी कर कही ये बात

Bilaspur Katha Vachak Video Viral: सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चौतरफा घिरे कथावाचक, अब मांगी माफी, वीडियो जारी कर कही ये बात

Bilaspur News: सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चौतरफा घिरे कथावाचक, अब मांगी माफी, वीडियो जारी कर कही ये बात

Bilaspur Katha Vachak Video Viral

Modified Date: November 13, 2025 / 09:03 pm IST
Published Date: November 13, 2025 9:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने सतनामी समाज से मांगी माफी
  • समाज ने कहा – गिरफ्तारी तक जारी रहेगा आंदोलन
  • पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

बिलासपुर: Bilaspur Katha Vachak Video Viral बिलासपुर जिले के तखतपुर में सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने समाज से माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि ‘उनके शब्दों से यदि किसी समाज की भावनाएं आहत हुई है तो वे उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। उनका उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, लेकिन सतनामी समाज के लोगों ने इस माफी को पर्याप्त नहीं माना है। उनका कहना है कि केवल माफी से बात खत्म नहीं होगी, जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। समाज के प्रतिनिधियों ने थाने और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।’

Bilaspur Katha Vachak Video Viral क्या है पूरा मामला

दरअसल, टिकरीपारा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के दौरान व्यासपीठ पर बैठे कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आरोप है कि कथा के दौरान उन्होंने सतनामी समाज के लोगों को मूर्ख बताया और कहा है कि, सतनामी गाय काटते हैं। जिसके बाद इसके विरोध में सतनामी समाज ने तखतपुर में प्रदर्शन करते हुए कथावाचक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

सतनामी समाज का कहना है, कथावाचक ने पूरे सतनामी समाज के लिए आपत्तिजनक व तथ्यहीन बात की है, इससे समाज का अपमान हुआ है। सतनामी समाज इसे कतई बर्दास्त नहीं रहेगा। इधर, सतनामी समाज के आक्रोश और बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने अलग- अलग धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

सतमानी समाज ने किया थाने का घेराव

उनके इस आपत्तिजनक बयान के बाद रायपुर में भी भारी संख्या में सतमानी समाज के लोग सिविल लाइन थाना पहुंच गए और थाने का घेराव करते हुए कथावाचक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी थाने के बाहर लेट कर विरोध जता रहे हैं। सतनामी समाज का कहना है कि कथा मंच से पंडित ने पूरे समाज का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।