Bilaspur News: कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बड़ी राहत, इन शर्तों के साथ मिली जमानत, सतनामी समाज के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Bilaspur News: कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बड़ी राहत, इन शर्तों के साथ मिली जमानत, सतनामी समाज के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Bilaspur News: कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बड़ी राहत, इन शर्तों के साथ मिली जमानत, सतनामी समाज के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Bilaspur News

Modified Date: November 17, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: November 17, 2025 6:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को ST-SC कोर्ट से सशर्त जमानत मिली
  • कोर्ट में पेशी के दौरान सतनामी समाज और बजरंग दल के बीच हंगामा हुआ
  • बजरंग दल ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की

बिलासपुर: Bilaspur News तखतपुर में सतनामी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को अब राहत मिल गई है। शनिवार को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किए गए महाराज को ST-SC कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है।

Bilaspur News सतनामी समाज को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

दरअसल, बीते दिनों तखतपुर में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद सतनामी समाज ने जबरदस्त हंगामे के साथ विरोध दर्ज किया था। हंगामे के बाद आरोपी कथावाचक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां आज उन्हें ST-SC कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है।

कोर्ट में पेशी के दौरान हंगामा

वहीं दूसरी ओर कोर्ट में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज की पेशी के दौरान हंगामा हो गया। भारी संख्या में सतनामी समाज के लोग कोर्ट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कोर्ट पहुंच गए। तभी कोर्ट परिसर खाली करने को लेकर उनका पुलिस से विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट की स्थिति बन गई।

 ⁠

बजरंगी पुलिसकर्मियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए समाज विशेष के लिए काम करने का आरोप भी लगाते रहे। वहीं, बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख राजीव शर्मा के साथ भी मारपीट का आरोप सामने आया है। घटना के बाद बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।