शिक्षाकर्मी विधवाओं के आंदोलन पर सख्ती, जिला प्रशासन ने आंदोलन समाप्त करने का बनाया दबाव
Strictness on the movement of education worker widows राजधानी में जिला प्रशासन ने शिक्षाकर्मी विधवाओं के आंदोलन पर सख्ती बरती।
Strictness on the movement of education worker
Strictness on the movement of education worker: रायपुर। राजधानी में जिला प्रशासन ने शिक्षाकर्मी विधवाओं के आंदोलन पर सख्ती दिखाया। इनके आंदोलन को समाप्त करने के लिए प्रशासन ने पत्र लिखकर कहा आंदोलन की अब तक कोई अनुमति नहीं है। शिक्षाकर्मियों के आंदोलन से लॉ ऑर्डर की समस्या खड़ी हो रही है। आंदोलन समाप्त करें, नहीं तो होगी कार्रवाई।
Strictness on the movement of education worker: बता दें कि पिछले कई दिनों से शिक्षाकर्मियों की पत्नियों की बेमुद्दत हड़ताल जारी है। अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन में शिक्षाकर्मियों की विधवाओं का कहना है कि सरकार या तो नियुक्ति दें, या तो इस दुख भरे जीवन से मुक्ति दें। महिलाओं का कहना है कि इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए रैली निकाली, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से किसी तरह का कोई आश्वासन तक नहीं मिला है।

Facebook


