Bilaspur News: रील बनाते समय छात्र की मौत, कॉलेज की छत पर चढ़कर बना रहा था वीडियो

रील बनाने के दौरान उसका पैर स्लीप हो गया और स्टूडेंट छत से नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई।

Bilaspur News: रील बनाते समय छात्र की मौत, कॉलेज की छत पर चढ़कर बना रहा था वीडियो
Modified Date: March 17, 2023 / 10:06 pm IST
Published Date: March 17, 2023 10:03 pm IST

Student death while making reeel in college roof : बिलासपुर। बिलासपुर में कॉलेज की छत से गिरकर एक स्टूडेंट की मौत हो गई है। रील बनाने के दौरान ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है मृतक स्टूडेंट दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए कॉलेज की छत पर चढ़ा था, तभी रील बनाने के दौरान उसका पैर स्लीप हो गया और स्टूडेंट छत से नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है।

दरअसल, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां जांजगीर निवासी 20 वर्षीय आशुतोष साव शहर में रहकर साइंस कॉलेज में पढ़ाई करता था। आशुतोष सेकेंड इयर का छात्र था। बताया जा रहा है, आशुतोष रोजाना की तरह आज भी कॉलेज पहुंचा था। क्लासेस नहीं होने के कारण वो दोस्तों के साथ कैंपस में ही घूमते – घूमते रील बनाने के लिए कॉलेज की छत पर चढ़ गया।

इस दौरान आशुतोष रील बनाने के लिए छत के छज्जे और छत में अलग – अलग जगहों पर पोज दे रहा था। तभी अचानक उसका पैर स्लीप हो गया और वो छत से सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर स्टूडेंट की मौत की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। जिसपर सरकंडा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिया है।

 ⁠

इधर जांजगीर से बिलासपुर में पढ़ने आए आशुतोष साव के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्हे क्या मालुम था कि जिस कलेजे के तुकड़े को पढ़ाई करने के लिए खुद से दूर कर रहे है वे वहां जाकर हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के रील और वीडियो बनाने के इस शौक और प्रचलन पर सवाल खड़े किए हैं। जान जोखिम में डालकर इस प्रकार की रील बनाने के दौरान तमाम हादसे हो रहे हैं फिर भी अधिकतर युवा इन हादसों को अनदेखा कर खतरा मोल लेते हैं।

read more:  खुद के लिए दूल्हा तलाश रही ये 36 वर्षीय वर्जिन लड़की, सिर्फ इस वजह से नहीं हो रही शादी, लड़के को माननी होगी बस ये शर्त

read more:  छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 10 नए खेलो इंडिया सेंटर, भारतीय खेल प्राधिकरण ने दी स्वीकृति, बढ़कर 24 हुई खेल केंद्रों की संख्या

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com