Sub Inspector Candidate Died: रायपुर में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की मौत, ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत, 10 मार्च को सीएम साय देने वाले थे नियुक्ति पत्र
Sub Inspector Candidate Died: रायपुर में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की मौत, ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत, 10 मार्च को सीएम साय देने वाले थे नियुक्ति पत्र
Sub Inspector Candidate Died | Photo Credit: IBC24
- राजेश कोसरिया की मौत रायपुर में ट्रेनिंग के दौरान दौड़ने से हुई।
- मृतक का नाम सीएम साय द्वारा 10 मार्च को दिए जाने वाले नियुक्ति पत्र में शामिल था।
- परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है, और हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
रायपुर: Sub Inspector Candidate Died राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दौड़ने के दौरान अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
Sub Inspector Candidate Died मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी रायपुर स्थिति चंद्रखुरी गांव का है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती सात साल बाद निकली थी। जिसके लिए अभ्यर्थी ट्रेनिंग कर रहे थे। एक सप्ताह पहले ही मृतक राजेश कोसरिया ट्रेनिंग की शुरुआत की थी और आज सुबह ही सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। कुछ दे दौड़ने के बाद ही अचानक से अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की तबीयत बिगड़ गई।
जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिवार को दी है। अब परिजनों ने जांच की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि 10 मार्च को सीएम साय सभी चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देंगे। जिसमें राजेश कोसरिया का भी नाम शामिल था। बताया जा रहा है कि काफी संघर्ष के बाद ये ट्रेनिंग शुरू हुई थी।
सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान हुई मौत #Raipur #CGNews #Chhattisgarh #SI #SubInspector @luckysandeps https://t.co/0ixVJQsill
— IBC24 News (@IBC24News) March 7, 2025

Facebook



