Publish Date - March 7, 2025 / 06:19 AM IST,
Updated On - March 7, 2025 / 06:19 AM IST
Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
ओंकारेश्वर में एक बार फिर बांध प्रबंधन की लापरवाही ने एक श्रद्धालु की जान ले ली।
नर्मदा नदी में स्नान के दौरान दो सगे भाई पानी में डूब गए।
एक युवक को पुलिस तथा नाविकों ने रेस्क्यू कर बचा लिया है।
खंडवा। Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में एक बार फिर बांध प्रबंधन की लापरवाही ने एक श्रद्धालु की जान ले ली। दरअसल, नर्मदा नदी में स्नान के दौरान दो सगे भाई पानी में डूब गए। जिनमें से एक युवक को पुलिस तथा नाविकों ने रेस्क्यू कर बचा लिया है, तो वहीं दूसरे युवक का शव पानी से निकालकर मांधाता पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों युवक महाराष्ट्र के यवतमाल से दर्शन करने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे थे। दिनेश तथा गणेश कदम दोनों सगे भाई थे। जिसमें से नर्मदा में स्नान के दौरान 19 वर्षीय दिनेश की डूबने से मौत हो गई।
घाट पर मौजूद नाविकों ने जैसे ही युवकों को डूबते हुए देखा तो वे तुरन्त पानी में कुद पड़े और युवकों को बचाने के प्रयास शुरू किए। बता दें, कि यहां घाटों पर जलस्तर कम होने के चलते अक्सर श्रद्धालु नीचे की ओर चले जाते है। जहां उन्हें नर्मदा नदी बड़े-बड़े गहरे गड्ढों में तब्दील हो जाती है। इसी कारण लोगों को गहराई का अंदाज़ा नहीं होता है और वह डूब जाते है। बांध प्रबंधन द्वारा घाटों पर उचित वाटर लेवल मेनटेन नहीं किया जाता है, जिस कारण यहां इस तरह के हादसे होना आम बात हो गई है। अब एक बार फिर बांध प्रबंधन की लापरवाही से एक परिवार मे मातम छा गया है।
खंडवा के ओंकारेश्वर में एक श्रद्धालु की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। बांध प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। दो भाई नर्मदा में स्नान कर रहे थे, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया।
2. ओंकारेश्वर में हुए हादसे के बारे में और क्या जानकारी मिली है?
यह हादसा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए महाराष्ट्र के यवतमाल के दो भाईयों के साथ हुआ। जलस्तर कम होने के कारण श्रद्धालु गहरे गड्ढों में चले जाते हैं, जिससे ऐसे हादसे होते हैं।
3. खंडवा में बांध प्रबंधन की लापरवाही के बारे में क्या बताया गया है?
बांध प्रबंधन घाटों पर उचित जलस्तर बनाए रखने में नाकाम रहा है, जिससे नर्मदा नदी के गहरे गड्ढों का पता नहीं चलता और लोग डूबने लगते हैं।
4. इस हादसे के बाद प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?
हादसे के बाद प्रशासन ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और इस घटना की जांच की जा रही है।
5. खंडवा में इस तरह के हादसे कैसे रोके जा सकते हैं?
जलग्रस्त इलाकों में उचित सुरक्षा उपायों, जैसे चेतावनी बोर्ड और जलस्तर की निगरानी को बढ़ावा देकर इस प्रकार के हादसों को रोका जा सकता है।