Chhattisgarh News: सावधान!.. छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में दी जा रही घटिया पैरासिटामोल सिरप, बॉटल में मिले बड़े-बड़े थक्के, MP में 9 बच्चों की मौत के बाद दहशत

सावधान!.. छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में दी जा रही घटिया पैरासिटामोल सिरप, Substandard paracetamol syrup being supplied in Chhattisgarh government hospitals

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 05:30 PM IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर के सरकारी अस्पतालों में वितरित की जा रही घटिया पैरासिटामोल सिरप
  • 9M फार्मा कंपनी की सप्लाई पर सवाल, पहले भी टैबलेट्स पर बैन लग चुका है।
  • छिंदवाड़ा सिरप कांड में 9 बच्चों की मौत, दवा में मिला था जहरीला केमिकल।

रायपुरः Chhattisgarh News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा सिरप कांड के बाद अब छत्तीसगढ़ से भी एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राज्य के सरकारी अस्पतालों में छोटे बच्चों को दी जा रही पैरासिटामोल सिरप की गुणवत्ता घटिया निकली है। इस सिरप की बोतलों में एक्सपायरी से पहले ही बड़े-बड़े थक्के पाए गए हैं। हैरत की बात तो यह कि इन सबके बाद भी यह सिरप अस्पतालों में वितरित की जा रही थी। आईबीसी 24 के इस खुलासे के बाद अब स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटिया दवा 9M कंपनी द्वारा सप्लाई की गई है और इसका वितरण रायपुर के सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है। यह वही कंपनी है, जिसकी पैरासिटामोल टैबलेट्स को पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। उन टैबलेट्स पर ब्लैक फंगस जैसे धब्बे पाए गए थे, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह घटिया सिरप छोटे बच्चों को दिया जा रहा है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही कम होती है।
सरकारी अस्पतालों में ऐसी घटिया दवा का वितरण होने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मध्यप्रदेश में 9 बच्चों की मौत

Chhattisgarh News: बता दें कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में इस तरह का मामला सामने आया है। यहां गलत सिरप पिलाने के 9 बच्चों की मौत हो गई। जांच में सामने आया है कि बच्चों को बीमार होने के बाद जो खांसी की सिरप दी गई, उसमें व्हीकल इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाला केमिकल एथिलीन ग्लाइकॉल और डाइएथिलीन ग्लाइकॉल मिला हुआ था। यह जहरीला केमिकल है, जिसे गाड़ियों के कूलेंट और एंटी फ्रीज प्रोसेस में इस्तेमाल किया जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी थोड़ी-सी मात्रा भी किडनी और दिमाग को बुरी तरह नुकसान पहुंचा देती है।

 

रायपुर में किस कंपनी की दवा में खराबी पाई गई है?

9M फार्मा कंपनी की पैरासिटामोल सिरप में गुणवत्ता की कमी पाई गई है। बोतलों में थक्के मिलने की पुष्टि हुई है।

क्या यह सिरप बच्चों को दी जा रही थी?

हां, यह सिरप रायपुर के सरकारी अस्पतालों में छोटे बच्चों को दी जा रही थी, जिससे उनकी सेहत को गंभीर खतरा था।

9M कंपनी की टैबलेट्स पर पहले भी बैन क्यों लगा था?

कंपनी की टैबलेट्स में ब्लैक फंगस जैसे धब्बे पाए गए थे, जिससे स्वास्थ्य को खतरा था। इसी वजह से उन पर प्रतिबंध लगाया गया था।

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत की क्या वजह थी?

खराब सिरप में जहरीले रसायन एथिलीन ग्लाइकॉल और डाइएथिलीन ग्लाइकॉल मिले थे, जो बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुए।

प्रशासन ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

खराब सिरप में जहरीले रसायन एथिलीन ग्लाइकॉल और डाइएथिलीन ग्लाइकॉल मिले थे, जो बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुए।

शीर्ष 5 समाचार