Sukma Naxal News: कल सरेंडर कर सकता है खूंखार नक्सली बारसे देवा, हिड़मा के भरोसेमंद कमांडरों में है एक, गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे सुकमा

कल सरेंडर कर सकता है खूंखार नक्सली बारसे देवा, Sukma Naxal News: Dreaded Naxalite Barse Deva may surrender tomorrow

  • Reported By: Raja Rathore

    ,
  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 09:33 PM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 12:04 AM IST

सुकमाः Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा एक बार फिर बस्तर संभाग के दौरे पर हैं। शनिवार देर शाम वे सुकमा पहुंचे। दौरान उन्होंने नक्सली पुनर्वास शिविर का निरीक्षण किया और पहले से सरेंडर कर चुके नक्सलियों से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें समाज में सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया और अन्य नक्सलियों से भी हिंसा छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। इस बीच अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी कोई बड़ी खबर निकलकर सामने आ सकती है।

Sukma Naxal News: कहा जा रहा है कि नक्सली कमांडर बारसे देवा उर्फ चैतु कल सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर सकता है। डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा पूर्व में देवा की मां से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने उन्हें समझाते हुए देवा से हथियार छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यदि देवा सरेंडर करता है तो सुकमा व आसपास के इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों को बड़ा धक्का लगेगा।

कौन है बारसे देवा

Sukma Naxal News: माडवी हिड़मा के सीसी मेंबर बनने के बाद नक्सलियों ने बटालियन नंबर 1 की कमान 42 वर्षीय बारसे देवा उर्फ सुक्का उर्फ देवन्ना को सौंप दी। सरकार ने उसके सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम रखा है। AK-47 लेकर चलने वाला देवा बारसे दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, दरभा डिवीजन प्रभारी, प्रेस यूनिट और डिविजनल कोऑर्डिनेशन जैसे बड़े पदों पर काम कर चुका है। वो अनपढ़ है, लेकिन उड़िया, तेलुगु, मराठी और हिंदी भाषा जानने के कारण संगठन में बेहद प्रभावशाली माना जाता है। लंबे समय तक सिविल मिलिट्री में काम करने के कारण वह रणनीति बनाने में माहिर है। उसने 25 मई 2013 का दरभा-झीरम घाटी हमले में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें कई बड़े कांग्रेस नेताओं की हत्या हुई थी। 26 अप्रैल 2023 को अरनपुर हमले में 10 जवानों की शहादत का जिम्मेदार है. दंतेवाड़ा-सुकमा में हुई वारदातों में उसकी कमेटी सक्रिय थी। देवा बरसे कई बड़े नक्सली अभियानों को लीड कर चुका है। उसे हिडमा के बाद सबसे खतरनाक ऑपरेशनल कमांडर माना जा रहा है. यही वजह है कि सुरक्षा बल उसकी खोज तेजी से कर रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें: