सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, खुंखार नक्सली हिड़मा का सहयोगी गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम
Big success for security forces, aide of dreaded Naxalite Hidma arrested सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, खुंखार नक्सली हिड़मा का सहयोगी गिरफ्तार
सुकमा: नकस्लवादियों से छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश समेत देश के अन्य कई राज्य परेशान हैं। जिन पर सरकार ने खासे बड़े ईनाम भी रखे है। लेकिन फिर भी ये सरकार के नाक के नीचे से लोगो और अधिकारियों को निशाना बना कर मौत के घाट उतार देते हैं। लेकिन आज एक सरकार और जनता के लिए अच्छी खबर है। सुकमा ज़िले में पुलिस एवं सीआरपीएफ़ को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ़ की 74वीं बटालियन एवं डीआरजी के जवानों ने ख़ूँख़ार नक्सली कमांडर हिड़मा के सहयोगी माड़वी मोहन को गिरफ़्तार किया है।
31 घटनाओं में शामिल था नक्सली
लम्बे समय से सुरक्षाबलों को मोहन की तलास थी मोहन बीते 13 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहते हुए इलाक़े की 31 घटनाओं में सामिल रहा है। मोहन नक्सलियों के एरिया कमेटी का मेम्बर व एरिया कमांडर इन चीफ़ है। जिस पर शासन द्वारा पाँच लाख रूपये घोषित था। सीआरपीएफ़ डीआईजी अरविंद रॉय एसपी सुनील शर्मा सीआरपीएफ़ कमांडेंट डी.एन. यादव व एएसपी नक्सल ऑप्श किरण चव्हाण ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इस बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए बताया की मोहन से पुछताछ जारी है पुछताछ में बड़े खुलासे भी हो सकते है।

Facebook



