BJP Leaders Resigned In Sukma: नगरीय निकाय चुनाव से भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व जिला उपाध्यक्ष समेत इन 18 कद्दावर नेताओं ने दिया इस्तीफा
नगरीय निकाय चुनाव से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका...BJP Leaders Resigned In Sukma: Before the municipal elections, the party got a big...
BJP Leaders Resigned In Sukma: IBC24
सुकमा : BJP Leaders Resigned In Sukma छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन टिकट वितरण को लेकर पार्टी में विवाद शुरू हो गया है। सक्ति, बिलासपुर के बाद अब सुकमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए पार्टी से किनारा कर लिया है। सुकमा में नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष व राजा मनोज देव समेत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष समेत 18 क़द्दावर नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है।
BJP Leaders Resigned In Sukma दरअसल इस्तीफ़े के साथ वजहों को भी बताया गया है जिसमें जीते हुए प्रत्याशियों को टिकट नहीं देना कांग्रेस व भाजपा से जूड़े लोगों को टिकट देने जैसी बातें बताई गई हैं। वहीं मनोज देव के इस्तीफ़े के बाद से भाजपा में हड़कम्प का माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा है की सुकमा के राज परिवार के वारिश राजा मनोज देव के इस्तीफ़े के बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफ़ा देने की तैयारी में हैं। इस्तीफा देने वालों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, पार्षद चंद्रिका गुप्ता, पार्षद शिल्पा मंडावी, दीपक नेताम, पार्षद अनिल मंडावी, लच्छू पोडियाम, ऋषभ गुप्ता, गौरव सिंह राठौड़, लक्ष्मी शर्मा, राजेश दास, मनीष सिंह, नुप्पो पोडिया, काजल देवनाथ, ललित गांधी, साहिल सिंह, अपर्णा देव ने इस्तीफा दिया है।

Facebook



