Bihar IAS Transfer News
सुकमा। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में कई थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं। बता दें कि जगरगुंडा, चिंतलनार, चिंतागुफा समेत 14 निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। एसपी किरण चव्हाण आदेश जारी कर यह जानकारी दी है। वहीं, इस तबादले से नक्सल अभियान में और भी तेज़ी आने की संभावना जताई जा रही है।
CG TI Transfer
बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के कुछ देर पहले छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था। आचार संहिता के ऐलान के ठीक पहले 51 निरीक्षकों का तबादला किया गया था। छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा ने निरीक्षकों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए थए। बता दें कि यह तबादला छत्तीसगढ़ के कई जिलों में किए गए थे। इसके साथ ही प्रदेश के कई एएसआई और एसआई के भी तबादले किए गए थे।
आज किए गए तबादले से नक्सल अभियान में और भी तेज़ी आने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार के आते ही सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। रोजाना कई इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं तो वहीं मुठभेड़ में जवानों द्वारा भारी संख्या में नक्सलियों को ढ़ेर किया जा रहा है। ऐसे में अब इस बदलाव से नक्सल प्रभावित इलाके में और भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।