Sukma News: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली घायल
जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली घायल Encounter between DRG jawan and Maoists
सुकमा। सुकमा जिले से इस वकित की बड़ी खबर सामने आई है। डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। दरअसल, जवान कोन्टा इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। इसी वकित नक्सली कमांडर कोसी और मंगडू के मौजूदगी की सूचना मिली थी।
READ MORE: चर्चा में आए पर्ची वाले बाबा, चेहरा देखकर ही बता देते हैं नाम और गोत्र, दंग रह गए लोग
मिली जानकारी के अमुसार बता दे कि कन्हईगुड़ा के पासजवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में चार से पाँच नक्सलियों के घायल होने की खबर भी एसपी ने दी है।

Facebook



