Sukma News: नक्सलियों की कायराना हरकत! सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल, सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी

सुकमा जिले में IED धमाके ने एक बार फिर नक्सल गतिविधियों को उजागर कर दिया। सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हुआ।

Sukma News: नक्सलियों की कायराना हरकत! सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल, सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी
Modified Date: November 9, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: November 9, 2025 3:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया।
  • सीआरपीएफ के घायल जवान को हेलिकॉप्टर से अस्पताल रवाना किया गया।
  • घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई और नक्सल विरोधी ऑपरेशन तेज़।

Sukma News: सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा बड़े हमले का मामला सामने आया है। जहां जवानों की सर्चिंग ऑपरेशन टीम पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर हमला किया। ये घटना सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र के मुलेर इलाके की बताई जा रही है, जहाँ जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले थे। आइये जानते हैं पूरी घटना के बारे में।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ धमाका

मिली जानकारी के अनुसार, CRPF और जिला पुलिस बल के जवान संयुक्त रूप से नक्सलियों के संभावित ठिकानों की तलाशी के लिए सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने पहले से लगाए गए प्रेशर IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) में विस्फोट कर दिया। धमाके में सीआरपीएफ के एक जवान को बुरी तरह से चोट आई। घायल जवान को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया।

मुलेर क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित ये इलाका नक्सलियों की सक्रियता वाला माना जाता है। विस्फोट के बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन को और तेज़ कर दिया है। पिछले कुछ महीनों से सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा बलों को हाल के दिनों में कई बड़ी सफलताएँ भी मिली हैं, जिनमें कई नक्सलियों का आत्मसमर्पण और हथियारों की बरामदगी शामिल है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:- 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।