Sukma Naxal News: नक्सलियों ने अंदरूनी इलाक़ों में निकाली रैली, भारत बंद के चलते हाई अलर्ट पर पुलिस
नक्सलियों ने अंदरूनी इलाक़ों में निकाली रैली, भारत बंद के चलते हाई अलर्ट पर पुलिस! Sukma Naxal News
सुकमा: Sukma Naxal News दिसंबर महीने में माओवादियों का पीएलजीए सप्ताह होता है और पीएलजीए के दौरान से ही माओवादियों ने एक बैनर पोस्टर जारी किया है। जिसमें उन्होंने एक दिवसीय भारत बंद का ऐलान किया है। इस भारत बंद के आह्वन के दौरान माओवादी अपने लगातार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और इसको लेकर पुलिस भी अपने बयान जारी कर रही है। इसी बीच आज नक्सलियों ने बैनर पोस्टर जारी कर भारत बंद का आह्वन किया है। जिसके चलते अब पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
Sukma Naxal News नक्सलियों ने आज अंदरूनी इलाकों में रैली निकाली है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। विडियो में नक्सलियों की नाट्य मंडली के सदस्य भी मौजूद है। रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आ नज़र रहे हैं।
क्या है पीएलजीए सप्ताह
पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की स्थापना नक्सलियों ने 2000 में की थी। नक्सली हर साल 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाते रहे हैं। इस दौरान वे अपने पूरे साल का लेखा-जोखा जारी करते हैं आने वाले साल में संगठन कैसे चलेगा इसकी प्लानिंग करते है। इस दौरान नक्सली फोर्स पर हमले भी करते है।

Facebook



