Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर बड़ा प्रहार! नक्सलियों की गुप्त हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, जंगलों से बटालियन नम्बर 1 का विस्फोटक सामान बरामद

Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर बड़ा प्रहार! नक्सलियों की गुप्त हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, जंगलों से बटालियन नम्बर 1 का विस्फोटक सामान बरामद

  • Reported By: Raja Rathore

    ,
  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 11:59 AM IST

Sukma Naxal News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जवानों ने नक्सलियों का सामान किया बरामद
  • नक्सलियों की बटालियन नम्बर 1 का सामान बरामद
  • कंचाला और गोमगुड़ा के बीच के जंगलों से बरामद किया

सुकमा: Sukma Naxal News: सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कंचाला और गोमगुड़ा के बीच जंगलों में छापेमारी के दौरान नक्सलियों ने खतरनाक हथियारों का जखीरा डंप किया हुआ पाया गया।

नक्सलियों का भारी सामान कब्जे में

Sukma Naxal News:  पुलिस और जवानों ने नक्सलियों का सामान बरामद किया, जिसमें बटालियन नंबर 1 से जुड़े हथियार शामिल हैं। यह कार्रवाई विशेष रूप से नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन DRG के तहत की गई। अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियारों में विस्फोटक सामान शामिल हैं जिन्हें नक्सलियों ने जंगल में छिपा रखा था।

यह भी पढ़ें

"सुकमा नक्सली हथियार बरामद" की घटना क्यों महत्वपूर्ण है?

यह बरामदगी नक्सलियों की आपराधिक गतिविधियों और उनके हथियारों की आपूर्ति को रोकने में महत्वपूर्ण कदम है।

"ऑपरेशन DRG सुकमा" क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

ऑपरेशन DRG नक्सलियों के खिलाफ विशेष कार्रवाई है जिसमें उनकी गतिविधियों को निगरानी और हथियारों की बरामदगी शामिल है।

"सुकमा पुलिस नक्सली सुरक्षा" के लिए कौन-कौन से कदम उठा रही है?

पुलिस नियमित छापेमारी, निगरानी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।