Sukma Naxal News

Sukma Naxal News : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, SLR ऑटोमैटिक रायफल भी बरामद

Sukma Naxal News : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ दो नक्सली ढेर, SLR ऑटोमैटिक रायफल भी बरामद! Two Naxalites killed in encounter

Edited By :   Modified Date:  May 7, 2023 / 02:21 PM IST, Published Date : May 7, 2023/2:09 pm IST

सुकमा। Sukma Naxal News छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे तेलंगाना के कोत्तागुड़म में जवानों और नक्सली में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ग्रेहाउंड के जवानों ने मार गिराया है। मौके से एक SLR ऑटोमैटिक रायफल भी जवानों ने बरामद कर लिया है। मारे गए एक नक्सली की पहचान LAS कमांडर राजेश के तौर की गई है। अभी भी इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है।

Read More: रविवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन 4 राशि के जातकों की किस्मत, होगा धनलाभ, विदेश यात्रा का बन रहा संयोग

Sukma Naxal News दूसरी तरफ नक्सलियों के हथियार व लांचर बनाने वाला टेक्नीकल टीम के प्रभारी सोमलु उर्फ बसंत की बीमारी के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है सोमलु की मौत 3 मई को हो गई थी। जिसकी जानकारी आज दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers