Surajpur news: गांव में फैली दहशत, घर से बाहर पांव रखने को कांप रहे ग्रामीण..! जानिए वजह

गांव में फैली दहशत, घर से बाहर पांव रखने को कांप रहे ग्रामीण..! जानिए वजह Once again panic spread in the village

Surajpur news: गांव में फैली दहशत, घर से बाहर पांव रखने को कांप रहे ग्रामीण..! जानिए वजह

After 15 days, panic spread after seeing the influx of tiger again in Ghui forest area

Modified Date: March 22, 2023 / 11:10 am IST
Published Date: March 22, 2023 11:08 am IST

Once again panic spread in the village: सूरजपुर। प्रतापपुर इलाका इन दिनों फिर से एक बार बाघ की दहाड़ से सहमा हुआ है। लगभग 15 दिनों बाद फिर से घुई वन परिक्षेत्र में बाघ की आमद देखी गई है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत है, वहीं वन अमला पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

Read more:  शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही..! 3 साल से प्राथमिक शाला में लगा ताला, फिर भी वेतन ले रहे शिक्षक

Once again panic spread in the village: दरअसल, लगभग 15 दिन पहले तमोर पिंगला अभ्यारण की तरफ से आए बाघ ने घुई वन परीक्षेत्र में कई मवेशियों का शिकार किया था। जिसके बाद यह बाघ बलरामपुर जिला होते हुए झारखंड चला गया था,  लेकिन आज फिर बाघ के पंजों के निशान मिले हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों और वन विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है। हालांकि, अभी तक बाग के द्वारा किसी इंसान को क्षति नहीं पहुंचाई गई है, लेकिन इलाके में बाघ की दहाड़ से ग्रामीण सहमे हुए हैं। इनको किसी बड़े हादसे का डर सता रहा है, वहीं वन विभाग के द्वारा पूरे इलाके में मुनादी करा दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠

 

 

 


लेखक के बारे में