CG Teacher Suspended :प्रधानपाठक समेत 4 शिक्षकों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर सभी को किया निलंबित, जानें वजह
CG Teacher Suspended :प्रधानपाठक समेत 4 शिक्षकों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर सभी को किया निलंबित, जानें वजह
CG Teacher News
रायपुर।CG Teacher Suspended : 5 सितंबर यानी कल जहां देशभर में शिक्षक दिवस मनाया गया तो वहीं सूरजपुर जिले में शिक्षकों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला पर ताला लगा हुआ था और शिक्षक बिना छुट्टी लिए गायब थे। जिसके बाद मामले के गंभीरता को देखते हुए प्रधानपाठक सुरेश कुमार सारथी सहित 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि, इन निलंबित शिक्षकों में आलोक तिग्गा, दीपमाला पन्ना और पूजा प्रसाद भी शामिल हैं। जेडी कार्यालय अंबिकापुर ने यह आदेश जारी किया है। निरीक्षण के दौरान विकाससखंड शिक्षा अधिकारी ने पाया कि शिक्षक बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित थे और स्कूल पर ताला लगा हुआ था। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, शिक्षकों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
CG Teacher Suspended : यह कोई पहला मामला नहीं है जब शिक्षकों को निलंबित किया गया हो। इसके पहले भी समय से पहले बच्चों को छुट्टी देने और स्कूल में ताला लगाने का मामला सामने आ चुका है। जिसके बाद सभी दोषी शिक्षकों के एक दिन के वेतन में कटौती की गई थी। साथ ही दोबारा ऐसा न करने की भी हिदायत दी गई थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



