Child line team stopped child marriage and advised the family members
सूरजपुर। जिले के डुमरिया गांव में चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल विवाह को रुकवाया गया। लड़की के परिजनों को समझाइश के बाद आखिरकार नाबालिग लड़की के परिजन भी शादी रोकने को तैयार हो गए। दरअसल, सूरजपुर के चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में एक नाबालिक लड़की की शादी कराई जा रही है।
सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर नाबालिक लड़की के परिजनों को समझाइश दी और बाल विवाह कानून के बारे में भी बताया, जिसके बाद नाबालिक के परिजन और नाबालिक सभी शादी रोकने के लिए तैयार हो गए। बता दें सूरजपुर में बाल विवाह कोई नई बात नहीं है, पिछले 1 महीने में महिला बाल विकास की तरफ से 12 बाल विवाह रोक गए हैं। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें