Heavy Rain in Surajpur: सूरजपुर में बारिश का कहर, तहसील दफ्तर बना तालाब, प्रशासन की लापरवाही से गांवों के दस्तावेज संकट में

Heavy Rain in Surajpur: सूरजपुर में बारिश का कहर, तहसील दफ्तर बना तालाब, प्रशासन की लापरवाही से गांवों के दस्तावेज संकट में

Heavy Rain in Surajpur: सूरजपुर में बारिश का कहर, तहसील दफ्तर बना तालाब, प्रशासन की लापरवाही से गांवों के दस्तावेज संकट में

Heavy Rain in Surajpur | Image Source | IBC24


Reported By: Nitesh Gupta,
Modified Date: July 4, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: July 4, 2025 2:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सूरजपुर में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल,
  • तहसील कार्यालय तालाब में तब्दील,
  • 58 गांवों के दस्तावेज खतरे में,

सूरजपुर: Heavy Rain in Surajpur: सूरजपुर जिले में गुरुवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश ने न केवल नगर पालिका और जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है बल्कि सरकारी भवनों की दुर्दशा भी सामने आ गई है।

Read More : BJP Leader Family Missing: बीजेपी नेता का पूरा परिवार लापता, पत्नी-बेटी-बेटा 4 दिन से गायब, घर से 3.75 लाख भी ले गए, अब तक कोई सुराग नहीं

Heavy Rain in Surajpur: सबसे चिंताजनक स्थिति सूरजपुर मुख्यालय स्थित पुराने तहसील कार्यालय की है, जो पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। यह वही कार्यालय है जहां प्रतिदिन 58 गांवों के ग्रामीण अपने राजस्व और कानूनी कार्यों के लिए आते हैं। जर्जर भवन की हालत पहले से ही खराब थी अब भारी बारिश के कारण दस्तावेजों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। तहसील परिसर में जल निकासी की व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं है। पूरे परिसर में पानी जमा हो गया है जिससे न केवल आम नागरिकों को परेशानी हो रही है बल्कि कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी भी दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

 ⁠

Read More :  सांसद समेत इन पूर्व विधायकों को बेदखली नोटिस! सरकारी आवास खाली नहीं करने पर PWD की बड़ी कार्रवाई

Heavy Rain in Surajpur: इसी परिसर में स्थित जिला कोषालय भी पानी से घिरा हुआ है जिससे वहां आने-जाने वाले ग्रामीणों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कई बार इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है और परिसर की मरम्मत एवं जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग की है। हालाकि अधिकारी भी प्रस्ताव भेजने और जल्द रिपेयर की बात कहते दिख रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।